सहसवान में जर्जर सड़क पर जल भराव से लोग परेशान है। एक व्यापारी द्वारा हाथ में पोस्टर लेकर खड़ा है, और पोस्टर में साफ तौर पर लिखा है, सहसवान नगर पालिका जल भराव और टूटी सड़क से निजात दिलाये, गौरतलव है की गोपालगंज में टूटी सड़क और जल भराव सें लोग परेशान रहते है। हमें एक जॉब दे दीजिए जिससे अपने परिवार का पालन पोषण कर सके।