आज़मनगर: आज़मनगर: कचना थाना परिसर में गुंडा परेड का आयोजन, दागियों को आपराधिक छवि सुधारने के लिए कहा गया
कचना थाना परिसर में गुंडा परेड का आयोजन हुआ। यह मामला दिन के पौने एक बजे का हैं । इस मौके पर एसएचओ ने दागियों को अपनी छवि में सुधार लाकर शांति और सादगीपूर्ण जीवन व्यतीत करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि आपराधिक प्रवृति में पाए जाने पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी ।