नोहर: नोहर पुलिस थाना में न्यायालय के आदेश पर चार नामजद जनों के खिलाफ परिवादी के घर में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज
नोहर पुलिस थाना में न्यायालय के आदेश पर चार नामजद जनों के खिलाफ परिवादी के घर रमेश कुमार पुत्र रामदयाल निवासी नोहर ने न्यायालय मे पेश इस्तगासे बताया कि विनोद कुमार पुत्र रामदयाल,इंदिरा पत्नी विनोद निवासी सेक्टर नंबर 5 नोहर,नाथूराम निवासी भरवाना व धर्मपाल ढाका निवासी सोनारी ने परिवादी व परिवार जनों के साथ मारपीट की पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मामला दर्ज किया