भीलवाड़ा: हंसगंगा हरि सेवा ट्रस्ट ने टेकरी हनुमान मंदिर में सेवा कार्य किए, पानी की मोटर, स्ट्रीट लाइट व पाइप भेंट किए
भीलवाड़ा। हंसगंगा हरि शेवा ट्रस्ट की ओर से सेवा भावना के तहत गुरला स्थित हनुमान चौकी आश्रम (टेकरी के हनुमान) में आवश्यक सामग्री भेंट की गई। हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा मंदिर परिसर में पानी की मोटर, स्ट्रीट लाइट और पाइप प्रदान किए गए।