लोहरदगा: समाहरणालय में उपायुक्त की बैठक, नगर परिषद को साफ-सफाई, जलापूर्ति, टैक्स वसूली व छठ घाट सफाई के निर्देश
लोहरदगा उपायुक्त डॉक्टर कुमार ताराचंद की अध्यक्षता में शुक्रवार अपराह्न करीब 3 बजे समाहरणालय में नगर परिषद की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपायुक्त ने नगर के सभी वार्डों में साफ-सफाई, कूड़े का उठाव, पेयजल की नियमित आपूर्ति, टैक्स वसूली, सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट और छठ घाटों की सफाई जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की और संबंधित निदेश दिए।