बिहार: इस वीडियो से इस पुलिस वाले ने सबका दिल जीत लिया।
ऐसे पुलिस वाले हो तो तो हमारा देश दुनिया का न० 1 देश हो सकता है।
Bihar, Nalanda | May 7, 2025 अमूमन हमलोग पुलिस की क्रूरता ही देखते और सुनते है। मैं आजतक पुलिस वालों की छवि अच्छा या बुरा कभी भी उनका चरित्र को प्रमोट नही किया,लेकिन यह एक ऐसा वीडियो है जो सही मायने पूरे देश के उन सभी पुलिस वालों की काले कारनामो में ऐसी चादर उड़ा दे रही है,जिससे यह कहना गलत नही होगा कि सभी विभागों में कुछ तो खराब होते ही है,लेकिन सभी खराब नही होते। मैं इस हेड कांस्टेबल कक सलूट करता हूँ। यदि यह वीडियो लाखों लोगों तक पहुँचती है और इस वीडियो के माध्यम कोई एक भी सम्पन्न जनता और कोई एक भी पुलिस वालों का दिल बदलता है तो मुझे भी गर्व होगा कि इस प्लेटफॉर्म में इतने वर्षों से हूँ जो कही न कही राष्ट्र निर्माण में बड़ा योगदान दे रहा है। जय हिंद मिथिलेश कुमार