खेरागढ़: पहाड़ी कला गांव में मिड डे मील में निकले कीड़े, सूचना पर पहुंचे अधिकारी
Kheragarh, Agra | Oct 15, 2025 खेरागढ़ क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय पहाड़ी कला में बुधवार को मिड डे मील में कीडे पडे सोयावीन बरी को पका दिया गया जिसके बाद बच्चो को परोस दिया गया जिसे लेकर बच्चे घर पहुचे जिसकी सूचना उपजिलाधिकारी को ग्रामीणों ने दी सूचना पर नायब तहसीलदार मौके पर पहुच गए और खिचडी में कीडे पड़े होने की पुष्टी की सोयाबीन बरी को सील कर दिया गया है