वारिसनगर: समस्तीपुर: बूढ़ी गंडक नदी में कूदी युवती का 36 घंटे बाद हकीमबाद के पास मिला शव
सोमवार की दोपहर लगभग 3:00 बजे लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की दोपहर अचानक एक युवती मथुरापुर व नगर के सीमावर्ती बुधी गंडक नदी से कुदी युवती का शव हकीमाबाद के पास बुधी गंडक नदी में मिला। सूचना पर पहुंचे परिजन ने बिना पोस्टमार्टम के ही शव को अपने घर ले गए।