कोटर: खुटहा में अवैध कॉलोनी बनाने पर एसडीएम ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
Kotar, Satna | Oct 13, 2025 अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रामपुर बाघेलान ने सोमवार शाम 5 बजे अवैध कॉलोनी विकसित करने के मामले में एक बड़ा कदम उठाया है। हल्का पटवारी खुटहा की रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम ने श्री नीरज कुमार कुशवाहा निवासी प्रयागराज (उ.प्र.) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार, मौजा खुटहा की कई आराजियों — क्रमांक 487/1, 492, 493, 489/2/1, 489/2/2, 495/1, 553/1