करछना: घूरपुर क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ दुष्कर्म और धर्मांतरण मामले में महिला समेत 2 आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल
घूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाली बेसहारा लड़की व उसके भाई को पड़ोस गांव का रहने वाला युवक साल भर पहले घर पर काम करने के लिए साथ ले गया। इसके बाद आरोपी युवक दोनों को नैनी के एक होटल में ले जाकर वहां पर काम कराने लगा। 1 महीने बाद नाबालीक लड़की को घर उठा लाया। जबकि उसके छोटे भाई को रिश्तेदार के यहां भेज दिया। घर लाने के बाद लड़की का धर्मांतरण कराया।