पचरुखी: पागुरकोठी गांव से लड़की का अपहरण, तीन सहोदर भाइयों सहित चार पर मामला दर्ज
पचरुखी थाना क्षेत्र के पागुरकोठी गांव से एक नाबालिक लड़की का अपहरण कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में अपहृता की मां के बयान पर गांव के तीन सहोदर भाइयों समेत कुल चार लोगों को आरोपित किया गया है। मंगलवार की दोपहर दो बजे पुलिस पदाधिकारी चंद्रलोक कुमार ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।