साढौरा: साढौरा पुलिस ने बिना नंबर प्लेट और गारा लगी नंबर प्लेट वाले डंपरों के काटे चालान
सढौरा पुलिस के द्वारा थाना प्रभारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में बिना नंबर प्लेट व गारा लगी नबंर प्लेट डंपरों के चालान काटे गए,11अक्टूबर शनिवार शाम 7बजे मिलीजानकारी से जानकारी देते हुए सढौरा थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया की साढौरा क्षेत्र में लगातार चैंकिंग अभियान चलाया जा रहा है,व जो बिना नंबर प्लेट या गारे से ढकी नंबर प्लेट वाले डंपर है।