इटकी: जनता तक पहुँची सरकार, गढ़गांव पंचायत सचिवालय शिविर में 89 आवेदन आए, 52 की हुई स्वास्थ्य जांच
Itki, Ranchi | Nov 21, 2025 इटकी: प्रखंड के गढ़गांव पंचायत सचिवालय में आप की योजना आके सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जनता तक पहुँची सरकार: कुल 89 आवेदन प्राप्त हुए। 52 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच हुई। बीडीओ सह सीओ मो अनीस प्रखंड उप प्रमुख राजा परवेज़ सहित अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।