नवाबगंज: मसौली क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग का खेल, कृषि भूमि पर धड़ल्ले से बेचे जा रहे भूखंड, राजस्व विभाग पर लापरवाही के आरोप
बाराबंकी जनपद के मसौली विकासखंड क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग का सिलसिला तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। सद्दीपुर, मसौली और बड़ागांव के आसपास कृषि भूमि पर बाउंड्री वॉल बनाकर छोटे-छोटे भूखंड काटे जा रहे हैं। इन जमीनों की बिक्री खुलेआम की जा रही है, जबकि अधिकांश मामलों में ना तो जिला पंचायत से अनुमति ली गई है, और ना ही नक्शा पास कराया गया है।