जहानाबाद: जिले में सर्विलांस टीम ने चलाया जांच अभियान, ₹1 लाख 11 हजार का जुर्माना वसूला
पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार के निर्देशन में आगामी बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने और कड़ी निगरानी एवं बेहतर विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिले के हाटी मोड़ सहित विभिन्न जगहों पर स्टेटिक्स सर्विलांस टीम के द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया जहां मार्ग से आने जाने वाले वाहनों की गहन जांच करते हुए जुर्माना बसूला।