बडोनी: शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले आरोपी को जिला न्यायालय ने सुनाई 6 माह की जेल, जुर्माना भी लगाया
Badoni, Datia | Oct 17, 2025 शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने वाले आरोपी को जिला न्यायालय की न्यायिक प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट विजिताश्व पुष्कर ने 06 माह के सश्रम के कारावास की सजा सुनाई है। वहीं आरोपी पर 02 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। शुक्रवार शाम 07 मीडिया सेल प्रभारी अधिकारी संचिता अवस्थी ने बताया कि घटना 01 नवंबर 2019 की है।