कोल: ताला नगरी में पकड़ी गई 14,670 किग्रा पॉलिथीन पर नगर निगम ने की कार्रवाई, ए टू जेड प्लांट में कराया नष्ट
Koil, Aligarh | Oct 16, 2025 तालानगरी में नगर निगम और जीएसटी की टीम द्वारा पकड़ी गई पॉलिथीन पर नगर निगम ने कार्रवाई की है। नगर निगम ने जप्त की गई ट्रक भरी 14670 किलो प्रतिबंधित पॉलिथीन को ए टू ज़ेड प्लांट में नष्ट कराया।नगर आयुक्त ने कहा शहर में प्रतिबंधित सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा।