सीकरी: सीकरी पुलिस ने गांव पीपलखेड़ा के रास्ते से साइबर ठगी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, मोबाइल फर्जी सिम बरामद
सीकरी थानाधिकारी टीकम सिंह ने बताया कि पुलिस ने गांव पीपलखेड़ा को जाने वाले रास्ते से दो लड़कों को गिरफ्तार किया।जो को साइबर ठगी का काम कर रहे थे ।आरोपी अफरोज पुत्र हकमुद्दीन निवासी सोलपुर पट्टी व अफजल पुत्र जुबेर निवासी तेली का बास को गिरफ्तार किया।आरोपी चोरी के मोबाइलों में फर्जी सिम लगाकर अश्लील वीडियो आदि के जरिए अंजान लोगों को जाल में फंसाते थे।