राँची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री बुधवार दोपहर तीन बजे खलारी प्रखंड के दौरे पर आए। उपायुक्त का यह पूर्व नियोजित कार्यक्रम था। इस दौरे में उप विकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवानिया सहित जिला के कई अन्य अधिकारी भी उपायुक्त के साथ आए थे। खलारी दौरे के दौरान वे सबसे पहले हुटाप पंचायत अंतर्गत सुदूर गांव जोराकाठ स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जोराकाठ पहुंचे...