रजौन: बांका सदर अस्पताल में नवनियुक्त सिविल सर्जन का एमएलसी प्रतिनिधि संजय पंडित ने बुके और मिठाई से किया स्वागत
Rajaun, Banka | Nov 28, 2025 बांका सदर अस्पताल में शुक्रवार की दोपहर करें 3:00 नवनियुक्त सिविल सर्जन डॉ. लक्ष्मण पंडित का स्वागत एमएलसी प्रतिनिधि संजय पंडित ने बुके और मिठाई खिलाकर किया । रजौन प्रखंड के राजावर निवासी एमएलसी प्रतिनिधि संजय पंडित ने सदर अस्पताल पहुंचकर नए सिविल सर्जन से मुलाकात की और उनके कार्यभार संभालने पर खुशी व्यक्त की ।