होशंगाबाद नगर: नर्मदापुरम: एसडीओपी ने नर्मदा विद्या निकेतन में बच्चों को बाल विवाह और साइबर क्राइम के प्रति किया जागरूक
मंगलवार को करीब 1 बजे नर्मदापुरम एसडीओ जितेंद्र पाठक ने पुलिस अधीक्षक पर पुलिस का मुस्कान अभियान के तहत नर्मदा विद्या निकेतन विद्यालय में कक्षा पांचवी से बारहवी तक के करीबन 100 बच्चो को बाल विवाह ,पॉक्सो एक्ट ,साइबर क्राइम जिसमे अश्लील चित्रण ,वीडियो और फोटो के द्वारा ब्लैकमेलिंग ,बाल/बंधुआ मजदूरी के संबंध व्याख्यान और पंपलेट वितरण कर जागरूक किया गया।