सोनाहातु: लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट, निरामया अस्पताल व सेवा भारती सिल्ली के तत्वाधान में निशुल्क मोतियाबिंद चिकित्सा शिविर का आयोजन
लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट निरामया अस्पताल व सेवा भारती सिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को सिल्ली धर्मशाला में निशुल्क मोतियाबिंद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 72 मरीजों का जांच किया गया, जिसमें से 31 में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए। उन मरीजों का ऑपरेशन हेतु चयन किया गया। सेवा भारती के प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि चिन्हित मरीजों को आज ही न