ख़बर बगहा से हैं जहां प्रभारी एसपी निर्मला कुमारी ने भैरोगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय मंझरिया में अभया बिग्रेड कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्रों को जागरुक की हैं ,एसपी ने साइबर फ्रॉड,उत्पीड़न,छेड़खानी,डायल 112 का उपयोग संबंधित उनको जानकारियां दी हैं ,इसकी जानकारी बुधवार शाम 4 बजे करीब दी गई हैं।