दीदारगंज पुलिस ने ग्रामीण एसपी अपराजिता लोहान के निर्देश पर इमामबाड़ा के पास शराब के नशे में हंगामा कर रहे आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अमरनाथ प्रसाद, गौरव कुमार, अरविंद पासवान, जयप्रकाश यादव सभी रकाबगंज के हैं।जबकि मोहम्मद आरजू, मोहम्मद सोनू, उदय कुमार दीदारगंज के हैं। नवल साव बीरपुर वैशाली का है।सभी गिरफ्तार लोगों पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।