सीकरी: सीकरी पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 9 असामाजिक तत्वों को 170 बीएनएसएस के तहत किया गिरफ्तार
सीकरी पुलिस ने सलीम पुत्र बाबू निवासी श्यामकी रोड, छीनदा पुत्र महेंद्र सिंह निवासी श्यामकी रोड ,जगदेव पुत्र अरुण निवासी एडवर्ड मानपुर,कुबेर सिंह पुत्र तोताराम निवासी बंधवास, रोहिताश पुत्र रघुवीर निवासी झंझार ,देवेंद्र पुत्र सुगनचंद निवासी सिकरी, संतोष पुत्र तोताराम निवासी बंध, खादिम पुत्र जालू निवासी धर्मशाला को पुलिस ने 170 जीएनएसएस में किया गिरफ्तार।