आगर मालवा जिले में ई-विकास प्रणाली के तहत किसानों को अब ई-टोकन के माध्यम से उर्वरक दिया जाएगा। इसके लिए सभी किसानों की फार्मर आईडी बनाना अनिवार्य होगा। कलेक्टर प्रीति यादव ने राजस्व और कृषि विभाग को निर्देश दिए हैं कि फार्मर रजिस्ट्री का कार्य प्राथमिकता से पूरा किया जाए।