सक्ती के उपजेल पहुंचे पूर्व बंदी की पिटाई करने वाले जेलर को किया गया निलंबित, पूर्व बंदी साथी से मिलने पहुंचा था
Sakti, Sakti | Oct 16, 2025 दरअसल, 15 अक्टूबर को पूर्व बंदी तीजराम चौहान उप जेल पहुंचा था। इस दौरान वह डकैती के जुर्म में जेल में निरुद्ध बंदी से मिलने की जिद कर रहा था। उप जेल के पूर्व बंदी तीजराम चौहान को जब जेलर ने मिलने से मना किया गया तो उसने जेलर के साथ बदतमीजी की थी। इस दौरान उसने जेलर का चश्मा भी तोड़ दिया था।