कुक्षी: वार्मिंग साल्यूशन्स कंपनी का पर्दाफाश, कुक्षी, बड़वानी, झाबुआ के किसानों से धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
Kukshi, Dhar | Oct 15, 2025 कुक्षी,निसरपुर,बड़वानी,अलिराजपुर, झाबुआ क्षेत्र से भोलेभाले किसानो को फलदार पौधे,खाद,बीज की डीलरशिप देने के नाम पर, लाखो रूपये लेकर भाग जानेवाली ग्लोबल वार्मिंग साल्यूशन्स कंपनी का कुक्षी पुलिस द्वारा पर्दाफाश ग्लोबल वार्मिंग साल्यूशन्स कंपनी का फर्जी मालिक तेलंगाना के करीमनगर से गिरफ्तार उत्तरप्रदेश का रहनेवाला होकर आन्ध्रप्रदेश के आईडी से बनाई थी।