सोनीपत जिले में देर रात सड़क किनारे खड़ी पशु तारे की टोली में आग लगने की घटना सामने आई है आज में ट्राली से लगा सर जलकर खाक हो गया जैसे व्यापारी को भारी आर्थिक नुकसान हुआ पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर हालात संभाले वहीं आग लगने के कर्म का पता नहीं लग पाया राजगीर द्वारा पुलिस को आग लगने की सूचना दी गई थी मामले में जांचीन कर रही है