जिला मुख्यालय परिसर स्थित डीएम कार्यालय कक्ष में बढ़ती ठंड को देखते हुए डीएम मिथिलेश मिश्र ने आवश्यक दिशा–निर्देश जारी किए। डीएम ने गुरुवार की दोपहर 1:10 पर उन्होंने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों के अंचलाधिकारियों को अलाव की व्यवस्था हेतु राशि आवंटित कर दी गई है, ताकि सार्वजनिक स्थलों पर समय रहते अलाव जलाकर लोगों को राहत दी जा सके।