पोड़ैयाहाट: बक्सरा में पूर्व विधायक स्व. प्रशांत कुमार की 62वीं जयंती मनाई गई, कार्यक्रम में पूर्व सांसद व विधायक शामिल हुए
पोड़ैयाहाट के पूर्व विधायक स्व प्रशांत कुमार की शनिवार को बक्सरा में 62 वी जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में राज्यसभा के पूर्व सांसद अभय कांत प्रसाद एवं गोड्डा के पूर्व विधायक अमित मंडल भी शामिल हुए।कार्यक्रम की शुरुवात उनके समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर की गई ।फिर जनार्दन भाई शिक्षण संस्थान विद्यालय के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।