पुपरी: भारत जोड़ो अभियान के राष्ट्रीय संयोजक योगेन्द्र यादव का पुपरी में लोगों ने किया स्वागत
भारत जोरो अभियान के राष्ट्रीय संयोजक योगेन्द्र यादव का शुक्रवार को एक बजे दिन में पुपरी में लोगो ने स्वागत किया। इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि इस समय झूट, लूट व फुट की सरकार चल रही है। अभी समय आ गया है कि समाज को तोड़ने वाली ताकत वोट के माध्यम से जबाब दे।