चास में सोमवार को वार्ड न 17 मानसरोवर एनक्लेव चंद्र टॉकीज सिनेमा हॉल के नजदीक बोकारो महानगर अध्यक्ष श्री मति नूरी फिरदौस की अध्यक्षता में मिलन समारोह कार्यक्रम हुआ जिसका संचालन महानगर सचिव रेखा देवी ने किया इस बैठक में चास नगर महिला मोर्चा अध्यक्ष शांति मांझी ने चास नगर निगम क्षेत्र से दर्जनों महिलाओं को झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ग्रहण कराई