बेनीपट्टी: बेनीपट्टी प्रखंड: आंगनवाड़ी सेविकाओं ने कई पंचायतों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया
बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के अवसर पर बेनीपट्टी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान का नेतृत्व बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी रेखा ने किया। इस दौरान बेनीपट्टी विधानसभा के वैसे मतदान केंद्र जहाँ पिछली बार 40 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था, वहाँ इस बार शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए विशेष पहल की गई।