झाबुआ: शिवदयाल सिंह गुर्जर के निर्देश पर जिले भर में इनामी वारंटी, गुंडों व बदमाशों की धर-पकड़ के लिए कांबिंग गस्त
Jhabua, Jhabua | Oct 26, 2025 03 राजपत्रित अधिकारी एवं 300 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे। गश्त के दौरान 16 गिरफ्तारी वारंट, 04 स्थायी वारंटियों, 03 इनामी बदमाश (दो ₹5000 एवं एक ₹500 इनाम वाले) तथा 07 अन्य वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त 10 संपत्ति संबंधी, 86 गुंडा चेक तथा 99 निगरानी बदमाशों की चेकिंग की गई।