खानपुर: खानपुर में नए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने पद ग्रहण किया, शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने पर ज़ोर
खानपुर,प्रखंडक्षेत्र के बी आर सी भवन मशीना में आज नए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रूप में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी खानपुर संजीव कुमार ने विधिवत पद भार ग्रहण किया। योगदान के उपरांत प्रधान शिक्षकों ने नव पदस्थापित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार को मिथिला के परम्परा के अनुसार पाग,चादर माला और बुके देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपस्थित प्रधान शिक्षक,प्रधा