अटरू: अंता उपचुनाव के मध्यनजर शराब की धरपकड़ में 65 कार्रवाई की गई
Atru, Baran | Nov 11, 2025 अन्ता विधानसभा उप चुनाव 2025 के मध्यनजर अब तक की गई कार्यवाही पुलिस अधीक्षक जिला बारां अभिषेक अंदासु ने बताया कि अन्ता (193) विधानसभा उप चुनाव 2025 को मध्यनजर रखते हुए दिनांक 06.10.2025 से 11.11.2025 तक आबकारी के अन्तर्गत कार्यवाही कर 65 प्रकरण दर्ज कर उनमें 675 लीटर अवैध शराब जप्त की गई जिसकी अनुमानित कीमत 303410/- रूपये है, मादक पदार्थों कार्यवाही की गई।