शिवपुरी जिले की अमोला थाना पुलिस ने मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे NH-27 फोर-लेन पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की।चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों की जांच की और नियमों का पालन नहीं करने वाले एक दर्जन से अधिक वाहन चालकों के चालान काटे।