मानिकपुर: चुरेह में झोला छाप डॉक्टर के इलाज से 4 वर्षीय बेटी की बिगड़ी हालत, CHC में डॉक्टर ने उच्च चिकित्सा के लिए किया रेफर
मानिकपुर- चुरेह कशेरुवा के भौटी पुरवा नि0अखिलेश की 4 वर्षीय बेटी अंजली को बुखार आ गया, जिसे शुक्रवार सुबह ग्रामीणों के कहने पर गांव के ही झोला छाप डॉक्टर केशव पुत्र बद्री प्रसाद नि0 सुखरामपुर के क्लीनिक में इलाज के लिए ले गए,इलाज के बाद अंजली की हालत और बिगड़ने लगी ,गंभीर स्थिति में उंसे CHC में दोपहर 2 बजे भर्ती करवाया गया,डॉ ने इलाज के बाद रेफर कर दिया है।