खेकड़ा: ASP बागपत ने थाना खेकड़ा पर खेकड़ा, चांदीनगर व बालैनी थाने के अर्दली रूम को संबंधित को दिए निर्देश
Khekada, Bagpat | Sep 15, 2025 मीडिया सैल बागपत ने रविवार रात करीब 10:15 बजे बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक बागपत प्रवीण सिंह चौहान द्वारा थाना खेकड़ा पर अर्दली रूम का आयोजन किया गया। इस दौरान लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की गई तथा विवेचनाओं में त्वरित कार्यवाही एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसके बाद ASP द्वारा थाना चांदीनगर और बालैनी