जेवर: बिसायच में 3 करोड़ 9 लाख रुपये की लागत से बनने वाली RCC रोड का शुभारंभ ग्रामीणों से जेवर विधायक ने करवाया
शनिवार शाम तकरीबन 4:19 मिनट पर अपने X हैंडल से पोस्ट शेयर करते हुए जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि आज बिसायच में 03 करोड़ 09 लाख की लागत से बनने वाली आरसीसी रोड, ड्रेन व इंटरलॉकिंग टाइल्स के निर्माण कार्य का ग्रामवासियों ने किया शुभारंभ !!