भानपुरा: प्रा.वि. भवन कुकड़ेश्वरा में SIR कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण, 1115 मतदाता फ़ॉर्म समय से पहले अपलोड
प्रा.वि. भवन कुकड़ेश्वरा के भाग संख्या 85 में एसआईआर का कार्य सौ प्रतिशत पूर्ण किया गया। निर्वाचन प्रक्रिया की इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में कुल 1115 मतदाताओं के फ़ॉर्म निर्धारित समय से पूर्व ही बीएलओ ऐप पर सफलतापूर्वक अपलोड कर दिए गए। इस कार्य को निर्धारित समय सीमा से पहले पूरा करने में सभी का योगदान रहा।