माकड़ोन: उज्जैन जिले में 78.35% समग्र ई-केवाईसी पूर्ण, माकड़ौन में सबसे ज्यादा 95.21% हुआ पूर्ण
Makdon, Ujjain | Nov 6, 2025 गुरुवार शाम 6: बजे समाचार प्राप्त हुआ कि जिलेभर में चल रही समग्र ई केवायसी चल रही है उज्जैन जिले की स्थिति पर नजर डालें तो जिले में माकड़ौन सबसे आगे है। यहां 95.21 फीसदी की ई-केवायसी की जा चुकी है। तराना में 90.48, उन्हेल में 90.28 फीसदी की ई-केवायसी हुई हैं। उधर, उज्जैन नगर में 58.74. खाचरौद में 86.01. महिदपुर में 86.40 की ई-केवायसी की जा चुकी है