बेनीपट्टी: बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज पार्टी ने मो. परवेज आलम को उम्मीदवार घोषित किया
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा के बाद राजनीतिक गतिविधियां पूरे सूबे में तेज हो गई हैं। मधुबनी जिले की बेनीपट्टी विधानसभा सीट, जो मिथिलांचल की राजनीति में एक अहम पहचान रखती है, वहां इस बार समीकरण नए सिरे से बनते दिख रहे हैं। प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने इस सीट से गुरुवार अपने उम्मीदवार के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी मो. परवेज आलम का नाम घोषित किया है।