बिसंडा थाना मजीवा सनी गांव में पेड़ काटने को लेकर मना किया तो परिवार के पांच लोगों ने चार लोगों को लाठी डंडों से पीट कर किया घायल घायल अवस्था में देख पड़ोस के लोगों ने सभी को थाने पहुंचा है जहां पर थाने में तहजीब लेकर उन सभी को डॉक्टरी के लिए अस्पताल भेजा है और आगे की जांच पुलिस कर रही है