बेलछी: बेलछी में विधानसभा चुनाव को लेकर वाहनों की जांच हुई तेज, पुलिस सतर्क
Belchhi, Patna | Oct 14, 2025 आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बेलछी प्रखंड के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बेलछी थाना की पुलिस द्वारा क्षेत्र में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। थाना प्रभारी के नेतृत्व में मुख्य मार्गों पर चेक पोस्ट बनाकर सभी प्रकार के वाहनों की गहन जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा कागजात, पहचान पत्र, और संदिग्ध वस्तुओं की भी जांच की जा रही है।