भीलवाड़ा: नगर विकास न्यास भीलवाड़ा ने ठेकेदार श्याम लाल डाड का पंजीकरण किया निरस्त, A श्रेणी में नहीं कर सकेंगे कार्य
भीलवाड़ा। नगर विकास न्यास, भीलवाड़ा ने एक बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए ठेकेदार मैसर्स श्याम लाल डाड का “A” श्रेणी में किया गया पंजीकरण निरस्त कर दिया है।