सावर: तहसीलदार बंटी ने राउमावि नायकी व जूनिया का किया औचक निरीक्षण, पोषाहार की जांच कर व्यवस्थाएं सुधारने के दिए निर्देश
Sawar, Ajmer | Oct 9, 2025 तहसीलदार बंटी राजपूत द्वारा राउमावि नायकी और जूनिया का औचक निरीक्षण किया गया।गुरुवार शाम 5 बजे जानकारी मिली।बताया की राउमावि नायकी में साफ सफाई व्यवस्थाएं सही पाई गई,शैक्षणिक स्तर भी सही पाया तथा राउमावि जूनिया में कार्यवाहक प्रधानाचार्य को पोषाहार व्यवस्थाएं सुधारने व साफ सफाई को लेकर निर्देश दिए।साथ ही तहसीलदार ने बच्चों के साथ भोजन किया।