नवंबर माह मे अपहृत सूर्यपुर के शिक्षक को पीपराकोठी पुलिस रविवार सकुशल बरामद कर ली है। थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने चार बजे बताया कि बरामद शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यलय सूर्यपुर में शिक्षक है। जो पश्चिमी चंपारण जिले के चौतरवा निवासी पवन कुमार पाल है। उनके अपहरण की शिकायत स्थानीय थाना में परिजनों ने की थी। वैज्ञानिक तरीके से हुई जांच में शिक्षक बरामद हुए है।