पूर्णिया पूर्व: पूर्णिया के DRCC भवन में साइबर अपराध से बचने के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान
बुधवार को DRCC भवन पूर्णिया में ACFL माइक्रोफाइनेंस द्वारा वित्तीय धोखाधड़ी एवं साईबर अपराध से बचने के लिए चलाए गए जागरुकता अभियान चलाया गया। जिसमे पूर्णिया साईबर थाना के पुअनि गीतांजली सिंह द्वारा आमजनों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम कि जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 5 बजे उपलब्ध करायी गयी।